बता दें कि सोफी टर्नर हॉलीवुड की बड़ी स्टार हैं और उन्हें गेम ऑफ थ्रोंन्स में सैंसा स्टार्क की भूमिका निभाने की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिली है.
इससे पहले कई बार हॉलीवुड में होने वाले बड़े इवेंट में प्रियंका और सोफी साथ नज़र आ चुके हैं.
(PHOTOS: MANAV MANGALANI)
प्रियंका और निक 1 दिसंबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से तो 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से जोधपुर में शादी रचाएंगे.
कल पार्टी में निक जोनास ने भी काफी मस्ती की. पार्टी के दौरान ही निक जोनास ने पूरे ग्रुप की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
प्रियंका चोपड़ा की बैचलर पार्टी में भी सोफी टर्नर पहुंचीं थीं और दोनों ने साथ में जमकर मस्ती की थी.
सोफी टर्नर के साथ प्रियंका की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस दोनों की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का जश्न शुरु हो चुका है. इस शादी को अटेंड करने के लिए मुंबई में निक जोनास के भाई जो जोनास और अपनी मंगेतर सोफी टर्नर के साथ पहुंचे चुके हैं. कल अपने जेठ और होने वाली जेठानी के स्वागत में प्रियंका ने एक धमाकेदार पार्टी का आयोजन किया.
इस मौके पर कुछ तस्वीरें ऐसी देखने को मिली जिनसे पता चलता है कि अपनी होने वाली जेठानी के साथ प्रियंका की बॉन्डिंग कितनी अच्छी है.
ये चारों सितारे एक ही गाड़ी में बैठकर पार्टी करने पहुंचे.
कभी साड़ी में इठलाईं, तो कभी किताबों में डूबीं, समुद्र किनारे रेट्रो लुक में छाईं शाहरुख खान की ‘मां’
‘तारक मेहता’ का ये एक्टर बना था ऋतिक रोशन का ‘जादू’, दयाबेन से है खास रिश्ता
कार्तिक आर्यन संग इश्क फरमाने जा रहीं श्रीलीला हैं साड़ी लवर, ये खूबसूरत तस्वीरें हैं सबूत
तीनों खान संग कर चुकी हैं काम, फिर भी ठप्प रहा करियर, लेकिन आज करोड़ों की मालकिन हैं ये हसीना
सबसे बड़ी पीरियड ड्रामा फिल्म बनी विक्की कौशल की ‘छावा’, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दी मात
Qatar Emir on India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी पहुंचे भारत, एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी ने किया स्वागत
NCP प्रमुख अजित पवार की तबीयत बिगड़ी, CM देवेंद्र फडणवीस ने फोन कर जाना हाल
भोजपुरी इंडस्ट्री को किसने किया बर्बाद? पवन-खेसारी की लड़ाई की तरफ रवि किशन का इशारा! कह दी ऐसी बात
Mahakumbh 2025: भगवा साड़ी और गले में रुद्राक्ष पहने महाकुंभ पहुंचीं रीवा अरोड़ा, संगम में डुबकी लगा दिए ऐसे पोज, देखें तस्वीरें